प्रातः
भोर
सवेरा
आया
अपनी
पीली
धुप के पहले
हलकी सी ठंडी
हवा वाली
रौशनी
फैलाई
जिसने
रात की स्याही
मिटाकर
सूरज
का रास्ता
साफ़ किया।
दिन चढ़ने से
पहले
स्कूली
बच्चों
की
तरह
चिड़ियों
ने समूह
गीत गया।
इतनी मेहनतों
के बाद
दिन चढ़ा
है
चकाचौंध
धूप वाली
दोपहर
होते होते
सुबह
अधेड़ हो जाती
है
चौखट पर बैठकर
बड़ी बड़ी हाँकने
वाले
चौधरी की तरह।
ओ सूर्य देवता
मूछों पर ताव
देना
बंद करो ,
अब तो
बस
लजाती
शर्माती
सांवली
शाम का इंतज़ार
है।
भोर
सवेरा
आया
अपनी
पीली
धुप के पहले
हलकी सी ठंडी
हवा वाली
रौशनी
फैलाई
जिसने
रात की स्याही
मिटाकर
सूरज
का रास्ता
साफ़ किया।
दिन चढ़ने से
पहले
स्कूली
बच्चों
की
तरह
चिड़ियों
ने समूह
गीत गया।
इतनी मेहनतों
के बाद
दिन चढ़ा
है
चकाचौंध
धूप वाली
दोपहर
होते होते
सुबह
अधेड़ हो जाती
है
चौखट पर बैठकर
बड़ी बड़ी हाँकने
वाले
चौधरी की तरह।
ओ सूर्य देवता
मूछों पर ताव
देना
बंद करो ,
अब तो
बस
लजाती
शर्माती
सांवली
शाम का इंतज़ार
है।
No comments:
Post a Comment