Tuesday, 23 April 2019

Ullu

अँधेरे की गुमनामी में
शोर का ढिंढोरा पीटते
हुए
 एक नहीं दो नहीं
चार उल्लू
चहारदीवारी
पर बैठ कर
बोलते
हैं.

आती जाती
सुंदरियों पर फब्ती
कशते हैं ?
या कंपकंपाती
ठंड को ताना
मारते हैं ?
घर से दूर
उड़ गए
उल्लू भाईयों
को याद कर
रोते हैं ?
या अपनी
कोलाहल
से छिड़ी व्हाट्सप्प
पर बहस
को हँसते हैं


चार उल्लू
शाम की गोष्ठी
में रोज़ाना
गप  मारते
हैं

और
हु हु  कर
ठहाके
भरते हैं


No comments:

Post a Comment